गामा पहलवान (उर्दू گاما پہلوان) का वास्तविक नाम ग़ुलाम मुहम्मद बख्श (अंग्रेजी Ghulam Muhammad Baksh; उर्दू غلام محمد بٹ) था । दुनिया में अजेय गामा पहलवान का जन्म 22 मई 1878 ई० को अमृतसर, पंजाब में हुआ था, हालांकि इनके जन्म को लेकर विवाद है । इनके बचपन का नाम ग़ुलाम मुहम्मद था । इन्होंने 10 वर्ष की उम्र में ही पहलवानी शुरू कर दी थी । इन्होंने पत्थर के डम्बल से अपनी बॉडी बनाई थी । 

गामा पहलवान गूगल डूडल में छाया रहा, Google Doodle me Gama Pahalwan


गुलाम मौहम्मद बख्श का जन्म 22 मई 1878 को अमृतसर के जब्बोवाल गाँव के एक कश्मीरी गुर्जर परिवार में हुआ । इनके परिवार में स्वयं ही विश्वप्रसिद्ध पहलवान हुए थे । गामा कि दो पत्नियां थीं, एक पाकिस्तान में और दूसरी बड़ोदा गुजरात में । जब गामा छः साल के थे, तो उनके पिता मौहम्मद अज़ीज़ बख्श का निधन हो गया । उसके बाद उनके नानाजी नुन पहलवान ने उनका पालन किया । बाद में उनके निधन के बाद उनके मामाजी इड़ा पहलवान ने उनका पालन किया और उनकी ही देखरेख में गामा ने पहलवानी की शिक्षा प्रारंभ की । 



गामा ने पहलवानी की शिक्षा अपने मामा इड़ा पहलवान से प्रारंभ की । आगे चलकर इनके अभ्यास में काफी बदलाव आए । जैसे कि, यूँ तो बाकी पहलवानों कि तरह उनका अभ्यास भी सामान्य ही था, परंतु इस सामान्यता में भी असामान्यता यह थी कि वे प्रत्येक मैच एक से नहीं बल्कि चालिस प्रतिद्वंदीयों के साथ एक-साथ लड़ते थे और उन्हें पराजित भी करते थे । गामा रोज़ तीस से पैंतालीस मिनट में, सौ किलो कि हस्ली पहन कर पाँच हजार बैठक लगाते थे, और उसी हस्ली को पहन कर उतने ही समय में तीन हजार दंड लगाते थे । वे रोज़ 

 

 डेढ़ पौंड बादाम मिश्रण (बादाम पेस्ट) 

 दस लीटर दूध 

मौसमी फलों के तीन टोकरे 

 आधा लीटर घी 

 दो देसी मटन 

 छः देसी चिकन 

छः पौंड मक्खन 

 फलों का रस 

 एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ अपनी रोज़ कि खुराक के रुप में लिया करते थे । 

गामा पहलवान गूगल डूडल में छाया रहा, Google Doodle me Gama Pahalwan


अमेरिकी और यूरोपीय पहलवानों के विरुद्ध द्वंद्वों की विजययात्रा 


 अपनी इस विजय यात्रा के दौरान गामा ने कई प्रसिद्ध और आदरणीय पहलवानों को हराया जैसे कि-

संयुक्त राज्य के डॉक्टर बेंजामिन रोलर 

 स्विट्जरलैंड के मॉरिस डेरियस 

 स्विट्जरलैंड के जॉन लेम 

 स्वीडन के जेस पीटरसन (विश्व चैंपियन) 

टैरो मियाके (जापानी जूडो चैंपियन) 

 जॉर्ज हेकेनस्किमित 

 संयुक्त राज्य के फ्रैंक गॉच 


मृत्यु -

गामा पहलवान की मृत्यु 23 मई 1960 को लाहौर, पाकिस्तान में हुई । वे काफी समय से बीमार थे । उनकी बीमारी का सारा खर्चा पाकिस्तान सरकार ने उठाया और उन्हें कुछ जमीनें भी दी थीं ।